TRANSSION गोपनीयता नीति

पिछली बार अपडेट किया गया: जुलाई 5, 2021

प्रभावी तिथि: 15 जुलाई, 2021

    SHENZHEN TRANSSION HOLDINGS CO., LTD. तथा दुनिया भर में मौजूद इसकी सम्बद्ध कम्पनियां ( सम्बद्ध कंपनियां वो कंपनियां है जिन पर SHENZHEN TRANSSION HOLDINGS CO., LTD. का अधिकार है या नियंत्रण है, यहाँ पर इन सभी को "TRANSSION", "हम", "हमें" या "हमारे" द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा) आपकी व्यक्तिगत जानकारी की निजता तथा गोपनीयता बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है और आपके व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने का सभी संभव प्रयास करती है। TRANSSION सर्विस या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते समय हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को आपकी सहमति तथा लागू कानून और नियम के अनुसार हासिल कर सकते हैं। इस प्राइवेसी पॉलिसी (जिसे यहाँ और आगे "पॉलिसी" के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा) का उद्देश्य आपको ये समझाना है कि, TRANSSION के प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल करने पर हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को हासिल करते हैं, इस्तेमाल करते है, सार्वजनिक करते है और कैसे आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखते है, हमें व्यक्तिगत जानकारी देने के प्रति आपके अधिकार क्या है तथा हम कैसे आपके अधिकारों की सुरक्षा करते हैं। ये पॉलिसी TRANSSION के उन सभी डिवाइस, वेबसाइट तथा ऑनलाइन एप्लिकेशन पर लागू होती है जो कि इस पॉलिसी को इंगित करते है या इससे जुड़े हुए है, (इसे हमारी "सर्विस" के तौर पर प्रदर्शित किया जाता है) चाहे आप हमारी सर्विस को लेने के लिए कम्प्यूटर, टीवी, मोबाइल फोन या टैबलेट किसी का भी इस्तेमाल करते हो। TRANSSION के कई प्रोडक्ट और सर्विस, इस पॉलिसी के तहत प्रत्येक स्थिति में व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के तथा उसका इस्तेमाल करने के लिए मान्य नही है। हम किसी खास प्रोडक्ट या सर्विस के इस्तेमाल पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के लिए पॉलिसी में कुछ और चीजे जोड़ सकते है या जब भी हम व्यक्तिगत जानकारी हासिल करेंगे तो उसके बारे में आपको सूचित अवश्य करेंगे। उदाहरण के लिए, TRANSSION के विभिन्न प्रोडक्ट और सर्विस के आधार पर, आप जिस जगह पर रहते हैं उस क्षेत्र के नियम के आधार पर, हमारे द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने का तरीक प्रोडक्ट और सर्विस के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। किसी खास TRANSSION प्रोडक्ट या सर्विस के लिए खास तरह की प्राइवेसी पॉलिसी लागू हो सकती है जिसमे अधिक व्यक्तिगत जानकारी भी हासिल की जा सकती है। किसी खास TRANSSION प्रोडक्ट या सर्विस पर यदि ये खास प्राइवेसी पॉलिसी लागू नही होती है तो उसे इस पॉलिसी के आधीन माना जायेगा।

    इस बात पर ध्यान दे कि ये पॉलिसी उस सर्विस पर लागू नही होती है जो कि आपको किसी थर्ड पार्टी द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। आप थर्ड पार्टी द्वारा भेजे लिंक, कंटेंट, प्रोडक्ट या सर्विस प्राप्त कर सकते हैं। कृपया सावधानी के साथ उन्हें चुने और अनुमति दें। हम आपको सलाह देते हैं कि किसी भी थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल करते समय उन्हें अप नी व्यक्तिगत जानकारी देने से पहले उनके प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से समझ लें।

    हमने बेहद आसान भाषा को चुनते हुए आपको पॉलिसी समझाने का प्रयास किया है ताकि आप स्वतंत्र होकर अपना निर्णय ले सके। हमने मुख्य बिंदुओं को खास तौर से कैपिटल लेटर में या बोल्ड कर के आपका ध्यान उस पर लाने का भी प्रयास किया है। इसके साथ ही जब आप हमारी सर्विस का इस्तेमाल करेंगे तब हम पॉप अप विंडो के जरिये भी अपनी पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझने में आपकी मदद करते रहेंगे।

    हमारे प्रोडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले, हमारे साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले या हमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने का अधिकार देने से पहले, कृपया इस पॉलिसी को ध्यानपूर्वक पढ़ ले और हमारे द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के तरीको को समझ ले और पॉलिसी के अपडेट को समझने के लिए निश्चित होकर अनुमति दें। अगर हम पॉलिसी में कोई अपडेट करेंगे तो आपको प्रोडक्ट या वेबसाइट पर अनाउंसमेंट कर के इसकी जानकारी देते हुए होने वाले बदलाव के बारे में सूचित करेंगे। हमारे द्वारा इस सूचना को दिये जाने के बाद हमारे सर्विस का इस्तेमाल करने पर, ये माना जायेगा कि आपने अपडेटेड पॉलिसी को स्वीकार कर लिया है। आप प्राइवेसी पॉलिसी के टॉप में लिखे "Effective Date" पर क्लिक कर के लेटेस्ट अपडेट के टाइम को जान सकते हैं।

    अगर आपके पास कोई सवाल है तो कृपया हमसे यहाँ कॉन्टैक्ट करें:

    privacy@transsion.com

    प्राइवेसी पॉलिसी आपकी निम्न बातों को समझ में मदद करेगा:

    I.हम आपके व्यक्तिगत जानकारी को कैसे हासिल और उसका इस्तेमाल करते हैं

    II.हम कैसे कुकीज और उससे मिलती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं

    III.हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित बचा कर रखते हैं।

    IV.हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी और डाटा को शेयर करते है, स्थानांतरित करते है और सार्वजनिक करते है।

    V.कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी देश से बाहर भेज दी जाती है

    VI.आपकी व्यक्तिगत जानकारी पर आपका अधिकार

    VII.हम कैसे बच्चो की व्यक्तिगत जानकारी को सम्भालते है

    VIII.सर्विस देने वाली थर्ड पार्टी थर्ड पार्टी और उनकी सर्विस

    IX.अतिरिक्त तथा पॉलिसी का अपडेट

    X.सह नियंत्रक

    XI.हमसे कैसे सम्पर्क करें

    I.हम आपके व्यक्तिगत जानकारी को कैसे हासिल और उसका इस्तेमाल करते हैं

    TRANSSION का मानना है कि, गोपनीयता का मूल अधिकार इस चीज से प्रभावित नही होना चाहिए कि आप दुनिया के किस कोने में रहते हैं। किसी भी व्यक्ति की पहचान से जुड़ा कोई भी डेटा, व्यक्ति का नाम, पहचान संख्या, लोकेशन का डेटा और ऑनलाइन डेटा जिससे कि व्यक्ति के शारीरिक, मनोवैज्ञानिक, वांशिक, मानसिक स्थिति के बारे में पता चलता है, उसे TRANSSION द्वारा "व्यक्तिगत जानकारी" माना जाता है, और इस पर इससे फर्क नही पड़ता है कि वो इंसान कहाँ रहता है।

    हम सिर्फ वही जानकारी हासिल करते हैं जो कि विशेष के लिए आवश्यक है, स्पष्ट है तथा वैध उद्देश्य के लिए है और इस चीज को भी सुनिश्चित करते हैं कि जानकारी को आगे किसी भी अवैध उद्देश्य के लिए इस्तेमाल मे ना लाया जाए। जब भी आप TRANSSION के प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल करते है या जब हमारे द्वारा रिक्वेस्ट की जाती है, तब आपके पास ये निर्णय लेने का अधिकार होता है कि आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी हमे देना चाहते हैं या नही। आपको TRANSSION को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने की कोई आवश्यकता नही है लेकिन, यदि आप ऐसा करते हैं तो हम आपको इससे संबंधित प्रोडक्ट या सर्विस उपलब्ध करवाने में सक्षम नही होंगे तथा आपको हुई समस्या को हल करने या उस पर प्रतिक्रिया देने में भी असमर्थ होंगे। हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सिर्फ पॉलिसी में बताए गए उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही इकट्ठा करेंगे और उसका इस्तेमाल करेंगे। यहाँ पर, हमारे द्वारा ली जाने वाले व्यक्तिगत जानकारी के बारे में बताया गया है-

    1.हमारे द्वारा ली जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी

    1.1जो जानकारी आप हमें सीधे तौर पर उपलब्ध करवाते है

    हमारे प्रोडक्ट के फीचर और सर्विस को इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए हम आपसे जरूरी व्यक्तिगत जानकारी देने के लिए कहेंगे, इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं:

    (1)एकांउट की जानकारी जब आप TRANSSION के प्रोडक्ट या सर्विस के लिए रजिस्टर करते हैं, जैसे कि APP एकाउंट बनाते हैं, कम्युनिटी फोरम में हिस्सा लेते हैं, तब आपको ये जानकारी देनी होगी; आपका फोन नम्बर, नाम, उपनाम, प्रोफाइल पिक्चर, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, उम्र, ईमेल एड्रेस, फोटो, आपके शहर का नाम समेत अन्य जानकारी जो कि विभिन्न प्रोडक्ट या सर्विस के प्रकार पर निर्भर करता है; जैसे कि त्वरित लॉगिन के लिए फेस रिकग्निशन या फिंगरप्रिंट अनलोकिंग के लिए आपको फेस या फिंगर की बायोमेट्रिक जानकारी भी देनी पड़ सकती है:

    (2)ऑर्डर की जानकारी जब आप हमारे प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीदते हैं तो उस प्रोडक्ट या सर्विस को आप तक निश्चित समय के भीतर पहुँचाने के लिए हम आपसे कुछ जानकारी देने के लिए कह सकते हैं। जैसे कि प्राप्त करने वाले का नाम, एकाउंट की जानकारी, ID नम्बर, फोन नम्बर, जिप कोड, शिपिंग और बिलिंग एड्रेस तथा ऑर्डर को प्रॉसेस करने के लिए आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी;

    (3)सेल्स के बाद कि जानकारी जब आपको सेल्स के बाद क सर्विस की जरूरत होती है या कस्टमर सपोर्ट की जरूरत होती है या प्रोडक्ट या सर्विस को इस्तेमाल करते समय कोई समस्या होती है और आप हमसे उस समस्या का निदान चाहते हैं, तब आपको हमे जानकारी देनी पड़ सकती है जैसे कि आपका नाम, फोन नम्बर, डिवाइस की जानकारी, शिपिंग और बिलिंग एड्रेस तथा समस्या के बारे में बताना होगा जब वारंटी कार्ड/इलेक्ट्रॉनिक वारंटी कार्ड या फीडबैक के जरिये उसका समाधान होना हो;

    (4)आपके द्वारा हमे दी जाने वाली अन्य जानकारी उदाहरण के लिए, जब आप हमारे प्रमोशनल एक्टिविटी में हिस्सा लेते हैं जैसे कि स्वीपस्टेक्स, प्राइज क्विज और फैन ट्रॉयल रिसर्च, तब आपको अपना उपनाम, प्रोफाइल पिक्चर, नाम, फोन नम्बर तथा विभिन्न दशाओं में अन्य जानकारी भी देनी पड़ सकती है।

    1.2आपके द्वारा हमारे प्रोडक्ट या सर्विस के इस्तेमाल करते समय हमारे द्वारा हासिल की जाने वाली जानकारी

    TRANSSION द्वारा हासिल की जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी इस बात पर निर्भर करती है कि आप TRANSSION का इस्तेमाल कैसे करते है। TRANSSION के प्रोडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल करने के दौरान, आपको प्रोडक्ट या सर्विस उपलब्ध करवाने के लिये हम जरूरी जानकारी आपकी सहमति और संज्ञान लेकर हासिल करते हैं, जिसमें शामिल है:

    (1)डिवाइस या सिम से जुड़ी जानकारी बता दे कि, कुछ निश्चित सर्विस खास तरह की डिवाइस के लिए ही है, ऐसे में डिवाइस का इस्तेमाल करने तथा बिजनेस को चालू करने के लिए, हम ऐसी सर्विस को चालू करने तथा डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए हम डिवाइस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं जैसे कि डिवाइस का नाम, डिवाइस मॉडल, IMEI नम्बर (इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आइडेंटिटी), GAID नम्बर (गूगल एडवरटाइजिंग आइडेंटिटी), IMSI नम्बर (इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर आइडेंटिटी), IP एड्रेस (इंटरनेशनल प्रोटोकॉल एड्रेस), Mac एड्रेस (मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस), SN (प्रोडक्ट सीरियल नम्बर); वर्जन और OS का प्रकार, CPU ID, बिल्ड नम्बर, ROM (रीड ओनली मेमोरी) वर्जन, एंड्रायड वर्जन, एंड्रॉयड ID, स्पेस ID, सिस्टम लैंग्वेज; मोबाइल कंट्री या रीजन सेटिंग, फोन का लैटिट्यूड और लांगीट्यूड, डिवाइस को बनाने वाले की जानकारी तथा मॉडल का नाम, डिवाइस के हार्डवेयर और बेसिक जानकारी तथा स्टेटस, नेटवर्क ऑपरेटर और कनेक्शन का प्रकार, डिवाइस या यूजर आइडेंटिफिकेशन कार्ड इन्फॉर्मेशन (सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल)

    (2)लॉग इन्फॉर्मेशन जब आप हमारे प्रोडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल करते है तब हम कुछ खास तौर की इन्फॉर्मेशन हासिल कर के इसे लॉग फाइल्स में स्टोर कर के रख सकते हैं, जैसे कि सर्विस एक्सिस टाइम, एक्सेस की फ्रीक्वेंसी, यूजेज टाइम, टेम्परेरी हिस्टॉरिकल मैसेज, स्टैण्डर्ड सिस्टम लॉग्स, इवेंट इन्फॉर्मेशन (एरर, क्रैश, रीस्टार्ट, अपग्रेड), इस्तेमाल किया गया डेटा और सर्विस का इस्तेमाल करते हुए तैयार हुए अन्य लॉग इन्फॉर्मेशन।

    (3)लोकेशन की जानकारी (सिर्फ कुछ खास सर्विस पर लागू) जब आपको किसी निश्चित लोकेशन के आधार पर सर्विस की आवश्यकता होती है तब जैसे कि नेविगेशन सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल, किसी खास जगह के मौसम की स्थिति को चेक करना, फोन के लोकेशन की जानकारी तथा आपकी भौगोलिक स्थिति को दूसरे के साथ साझा भी किया जा सकता है। हम आपकी अनुमति के बाद आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस की वास्तविक लोकेशन जैसे कि कम्युनिटी आइडेंटिफायर, लोकेशन का एरिया कोड, ट्रैकिंग एरिया कोड, राउटर एरिया कोड, मोबाइल कंट्री कोड, मोबाइल नेटवर्क कोड, फ्रिक्वेंसी, लैटिट्यूड तथा लांगीट्यूड इन्फॉर्मेशन, टाइम जोन सेटिंग, कंट्री या एरिया कोड, शहर का नाम तथा लैंग्वेज की सेटिंग की जानकारी हासिल कर सकते हैं। बिना किसी सन्देह के, बिना आपकी अनुमति के या संबंधित क्षेत्र या देश के कानूनी नियमों का उल्लंघन करते हुए हम आपके लोकेशन की जानकारी को हासिल नहीं करेंगे। आप अपने मोबाइल डिवाइस के ही प्रत्येक एप्लिकेशन में किसी भी समय लोकेशन की जानकारी लेने के एक्सिस को खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल डिवाइस के "Settings" > "Location" में जाएं। (अलग-अलग वर्जन के मोबाइल के लिए ये रास्ता अलग हो सकता है)

    (4)कुकीज इन्फॉर्मेशन। हमारी वेबसाइट, इंटरैक्ट होने वाले एप्लिकेशन, TRANSSION के प्रोडक्ट तथा एडवर्टिजमेंट आपकी व्यक्तिगत जानकारी को हासिल करने तथा उसे सुरक्षित रखने के लिए कुकीज, पिक्सल टैग्स तथा वेब बिकॉन्स जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    (5)आपके द्वारा एप्लिकेशन के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी जब आप एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तब हम आपके एप्लिकेशन यूजेज से जुड़ी जानकारी जैसे कि एप्लिकेशन बेसिक इन्फॉर्मेशन ( उदाहरण के तौर पर एप्लिकेशन लिस्ट, एप्लिकेशन ID), SDK (Software Development Kit) सिस्टम अपडेट सेटिंग्स, एप्लिकेशन सेटिंग्स, (जैसे कि रीजन सेटिंग, लैंग्वेज सेटिंग, टाइम जोन सेटिंग फ़ॉन्ट्स), तथा एग्जिट एप्लिकेशन टाइम, एप्लिकेशन स्टेटस रिकार्ड (जैसे कि डाउनलोडिंग, इंस्टालिंग, अपडेटिंग, डिलिटिंग) से जुड़ी जानकारी हासिल करते हैं।

    (6)स्वास्थ्य की जानकारी जब आप एक निश्चित स्पोर्ट्स प्रोडक्ट जैसे कि स्पोर्ट्स हेल्थ सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं तब हम आपके स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं, जैसे कि आपका जेंडर, लम्बाई, भार, जन्मतिथि, हार्टबीट, हार्ट रेट तथा कदम आदि।

    (7)वॉइस की जानकारी जब आप किसी खास सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए वॉइस कमांड का इस्तेमाल करते हैं तब हम आपके वॉइस को अपने सर्वर पर रिकॉर्ड कर के रखते हैं। यदि हम थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर के साथ काम करते हैं तथा थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर हमें स्पीच टू टेक्स्ट कनवर्जन सर्विस प्रदान करता है तब इस तरह की थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर इस तरह के वॉइस कमांड को ग्रहण करने के साथ ही इसे स्टोर कर के भी रख सकता है।

    (8)थर्ड पार्टी की जानकारी। थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर और बिजनेस पार्टनर द्वारा जारी की गयी आपकी विशेष जानकारी जैसे कि आपकी एडवरटाइजिंग ID को भी हम हासिल करने के साथ ही उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

    (9)अन्य व्यक्तिगत जानकारी। विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट या सर्विस के लिये ली जाने वाली विभिन्न प्रकार की आपकी व्यक्तिगत जानकारी को भी लिया जा सकता है। इस पॉलिसी के आधीन द्वारा जो भी व्यक्तिगत जानकारी नहीं आती है, तब यदि प्रोडक्ट या सर्विस की विशेष पॉलिसी के तहत आपकी व्यक्तिगत जानकारी ली जाती है तो उसके बारे में आपको बताया जाएगा या आपसे पूर्व में ही इसके लिए अनुमति ली जाएगी।

    1.3अन्य माध्यम से हासिल की जाने वाली जानकारी

    जहाँ कानून की सहमति होगी, हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी अन्य माध्यमों जैसे कि बिजनेस माध्यम, पब्लिक चैनल या आपकी दिशा में काम करने वाली थर्ड पार्टी, हमारे पार्टनर जो कि हमारे साथ काम करते हुए प्रोडक्ट तथा सर्विस उपलब्ध करवाने का काम करते है और हमें इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी और फ्रॉड से बचाते है, तथा अन्य कानूनी माध्यम से भी हासिल कर सकते हैं। इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं:

    (1)जब आप थर्ड पार्टी के सोशल नेटवर्किंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं या थर्ड पार्टी के पहले से ही इंस्टाल किसी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते है, तब हम इन सर्विसेज और एप्लिकेशन के लिए आपकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करते हैं;

    (2)थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर तथा बिजनेस पार्टनर द्वारा ली जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी को भी हम हासिल कर सकते हैं, जैसे कि- थर्ड पार्टी द्वारा जारी की गयी आपकी एडवरटाइजिंग ID।

    (3)कुछ निश्चित सर्विस जिसमे आपके खाते के साथ ही फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी भी शामिल हो सकती है, इसे हम आपकी अनुमति से हासिल करते हैं। हम आपके द्वारा दी गयी इस जानकारी जैसे कि आपके फोन नम्बर को सुरक्षा तथा फ्रॉड से बचने की दृष्टि से वैध थर्ड पार्टी की मदद से जाँच भी सकते हैं।

    (4)जब आप अन्य थर्ड पार्टी को TRANSSION द्वारा डाटा साझा करने का निर्देश देते हैं जैसे कि, आप अपने मोबाइल ऑपरेटर को एकाउंट चालू करने के लिए अपने एकाउंट की जनकारी को हमारे साथ साझा करने के लिए निर्देश दे सकते हैं।

    (5)आपके बारे में वो जानकारी जो कि हमें दुसरो से प्राप्त होती है जैसे कि, जब अन्य थर्ड पार्टी आपके लिए हमारे सर्विस के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदती हैं तो वो हमे आपका डिलेवरी एड्रेस भी देती हैं।

    उपरोक्त दी गयी जानकारी को हासिल करते समय हम आपको इसके बारे में बतायेंगे और आपकी अनुमति भी हासिल करेंगे। TRANSSION अन्य माध्यम का इस्तेमाल करते हुए भी आपके बारे में जानकारी हासिल कर सकता है, आपके डिवाइस या आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस की जानकारी या जो कुछ भी जानकारी हम हासिल करेंगे उसके बारे में आपको बताएंगे तथा आपकी अनुमति भी लेंगे।

    रिसर्च के उद्देश्य से, हम डेटासेट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि किसी व्यक्तिगत के पहचान से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की जानकारी होती है। जब भी ऐसे डेटासेट की आवश्यकता होगी, हम उसे वैध कानून और नियम के अधीन ही हासिल करेंगे (जहाँ का डेटासेट होगा वहाँ का नियम और कानून भी निहित है) जब भी हम रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए इस तरह के डेटासेट का इस्तेमाल करते हैं तब हम किसी के भी व्यक्तिगत जानकारी को दोबारा ना तो जाँचते हैं और ना ही आगे जाँचेंगे।

    1.4गैर व्यक्तिगत जानकारी का संग्रह और इस्तेमाल

    हम अन्य प्रकार की ऐसी भी जानकारी हासिल कर सकते हैं जिसका किसी भी व्यक्ति से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई भी लेना देना नही होता है। क्षेत्रीय कानून के अनुसार, इस जानकारी को व्यक्तिगत जानकारी नहीं कहा जा सकता है। नीचे हम आपको इस तरह की जानकारी का उदाहरण देंगे। कृपया ध्यान दे ये जानकारी बिना किसी के व्यक्तिगत पहचान के किसी भी व्यक्ति के पहचना को बताने के लिए इस्तेमाल नही किया जा सकता है। इस जानकारी को संग्रह करने के पीछे हमारा सिर्फ इतना ही उद्देश्य है कि हम अपने सर्विस को बेहतर बना सके तथा ये समझ सके कि आप हमारे प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल कैसे करते हैं। चूँकि इस तरह की जानकारी को व्यक्तिगत जानकारी नही कहा जा सकता है, इसलिए ये निर्णय हम लेंगे की हम कैसे इस जानकारी को हासिल करेंगे, इस्तेमाल करेंगे, सार्वजनिक करेंगे तथा इसे स्थानांतरित करेंगे। सिर्फ जब इस तरह की गैर व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल किसी अन्य जानकारी के साथ किसी खास व्यक्ति की पहचान बताने के लिए किया जाता है, या जब इसे किसी व्यक्तिगत जानकारी के साथ इस्तेमाल किया जाता है, तब इसे व्यक्तिगत जानकारी माना जायेगा। ऐसी स्थिति में, हम इस जानकारी को व्यक्तिगत जानकारी के तौर पर मानेंगे और तब इसका इस्तेमाल आपकी अनुमति या कानून तथा नियमों के अनुसार ही किया जाएगा।

    (1)डिवाइस की स्थिति तथा प्रोडक्ट सेल्स, और विभिन्न स्थैतिक की जानकारी जैसे कि स्क्रीन की साइज़, डिवाइस का वर्जन, रजिस्ट्रेशन टाइम, वर्जन की जानकार

    (2)जब आप किसी खास सर्विस या एप्लिकेशन को इंस्टाल करते हैं, अनइंस्टॉल करते हैं, इस्तेमाल करते हैं तब तैयार होने वाला स्थैतिक डेटा जैसे कि डिवाइस से जुड़े पहचान में ना आने वाला डेटा, वेबसाइट2 विजिट, डाउनलोड, डेली यूजेज इवेंट, पेज एक्सिस इवेंट, पेज एक्सिस टाइम इवेंट तथा सेशन इवेंट; App का इस्तेमाल APK name, App वर्जन, App यूजेज,ओपनिंग टाइम, क्रेश डेटा, App डेटा यूजेज

    (3)सर्वर कमांड का रिक्वेस्ट और क्रियान्वन, जैसे कि डेटा कमांड ID, OS वर्जन नम्बर, सॉफ्टवेयर वर्जन, कमांड वर्जन नम्बर

    (4)नेटवर्क मॉनिटरिंग डेटा, जैसे कि रिक्वेस्ट टाइम, रिक्वेस्ट की संख्या और एरर रिक्वेस्ट;

    (5)जब यूजर नोटिफिकेशन हासिल करने के लिए नोटिफिकेशन बॉक्स का इस्तेमाल करता है, जैसे कि OS वर्जन, टॉस्क ID, कमांड वर्जन, नोटिफिकेशन पैकेज का नाम, नोटिफिकेशन का प्रकार, नोटिफिकेशन स्टेटस;

    (6)फोन लॉन्चर डेटा, जैसे कि App ID, एप्लिकेशन का नाम, APK नाम, APP वर्जन, ब्राउजर UA पैरामीटर, डिवाइस का प्रकार, नेटवर्क कनेक्शन का प्रकार

    (7)App डेटा का कलेक्शन, जैसे कि एप्लिकेशन स्टार्टअप इवेंट, एप्लिकेशन क्रैश इवेंट (उदहरण के लिए;, एप्लिकेशन के क्रैश होने पर स्वतः लॉग का बन जाना), एप्लिकेशन इंस्टालेशन इवेंट, एप्लिकेशन अनइंस्टालेशन इवेंट, बैट्री के इस्तेमाल की जानकारी, ब्राइटनेस का नियंत्रण

    इस बात पर दोबारा से ध्यान दिलाना आवश्यक है कि, हमारे द्वारा बड़ी संख्या में प्रोडक्ट और सर्विस का संचालन किए जाने के कारण, TRANSSION द्वारा व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के संबंध में जिन भी नियमों और स्थितियों के बारे में हमारे द्वारा यहाँ पर बताया गया है वो हमारे सभी बिजनेस और स्थिति को समाहित नही कर सकते हैं। इस पॉलिसी में जो भी हिस्सा समाहित नहीं होता है, हम उसे खास प्रोडक्ट या सर्विस की प्राइवेसी पॉलिसी में जोड़ देंगे जानकरी हासिल करते समय आपको विशेष बिजनेस की स्थिति के बारे में सूचित कर देंगे।

    2.व्यक्तिगत जानकारी के इस्तेमाल करने का हमारा उद्देश्य

    उपयोग के नियम और/ या सर्विस की शर्तों के अनुसार जब हमें आपके प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करना होता है, या जब हमे हमारे वैध हक की रक्षा करना आवश्यक लगता है या हमारी सहमति के बाद थर्ड पार्टी के लिए हम आपकी अनुमति के बाद आपकी व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल पॉलिसी में दिए गए उद्देश्य की पूर्ति के लिये कर सकते हैं। इसके साथ ही हम आपके व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल विधिक कार्यवाही और न्यायिक जाँच के लिए भी कर सकते है। आपकी व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल करते समय हम इस पॉलिसी में तथा इसके अपडेट में दिए गए नियमों और शर्तों का बेहद सख्ती से पालन करेंगे।

    2.1आपको रजिस्ट्रेशन सर्विस तथा एकाउंट मैनेजमैंट सर्विस देने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय आपके द्वारा भरी गयी बेसिक जानकारी का इस्तेमाल हम आपको उससे जुड़ी रजिस्ट्रेशन सर्विस देने के लिये तथा आसान एकाउंट मैनेजमेंट सर्विस देने के लिए करेंगे।

    2.2आपकी खरीददारी के समय तथा खरीददारी के बाद कस्टमर सपोर्ट तथा इससे जुड़ी सर्विस देने के लिए उदाहरण के लिए, जब हम आपको डिलेवरी सर्विस देते हैं तब आपको जरूरी जानकारी देनी पड़ सकती है, वारन्टी सर्विस, तकनीकी सहयोग, या एरर रिपोर्ट के फीडबैक के माध्यम से किसी समस्या के त्वरित समाधान के लिए

    2.3आपकी जरूरत या रुचि के लिये इन्फॉर्मेशन सर्विस देने के लिए उदाहरण के लिए, हम या थर्ड पार्टी आपको मौसम की जानकारी, भौगोलिक जानकारी या अन्य संबंधित जानकारी की सर्विस देने के लिए आपके लोकेशन की इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते है; हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपके उपयोग की आदत तथा व्यवहारिक प्राथमिकता का आंकलन कर सकते हैं, तथा आपके सूचना दे सकते है या आपकी सहमति के अनुसार आपको सूचना भी दे सकते हैं।

    2.4आपको बेहतर प्रोडक्ट तथा सर्विस देना जारी रखने के लिए हम आपको हमारे प्रोडक्ट इम्प्रूवमेंट और यूजर एक्सपीरियंस से जुड़े प्रोग्राम या इंटरेक्टिव एक्टिविटी में भाग लेने के लिये आमंत्रित कर सकते हैं। हमारे प्रोग्राम या एक्टिविटी में भाग लेने के बाद हम आपकी जरूरी जानकारी जैसे कि मोबाइल फोन नम्बर (खसतौर पर रिसर्च और दोबारा आने के लिए इस्तेमाल किया जाता है) डिवाइस की जानकारी, ऑपरेटर का बिहेवियर डेटा, लोकेशन की जानकारी तथा स्थैतिक आँकलन के लिए लॉग की जानकारी आदि को लगातार अपने सर्विस और प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए तथा आपको अच्छा अनुभव देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    2.5प्रासंगिक कमर्शियल विज्ञापन को संचालित करने के लिए अगर आप स्वीपस्टेक्स मे, कॉन्टेस्ट में या फिर इससे जुड़े विज्ञापन में भाग लेते हैं तो हम आपके द्वारा उसमें दी गयी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इस तरह के विज्ञापन को सामग्री को आगे नही प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मैसेज में बताई गई विधि के अनुसार (जैसे कि, मैसेज के अंत मे दिया गया अनसब्सक्राइब के लिंक) या अन्यथा इसके लिए लागू नियम के अनुसार इसे चुन सकते हैं। आपके पास नीचे "आपके व्यक्तिगत जानकारी को लेकर आपका अधिकार" में और विकल्प मौजूद है।

    2.6लोकेशन के आधार पर सर्विस देने के लिए जब आप OS सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हो तब, हमारे द्वारा लोकेशन की जानकारी का इस्तेमाल भी आपको सर्विस तथा लोकेशन की सटीक जानकारी देने के लिए तथा बेहतर सम्भव यूजर अनुभव देने के लिए किया जा सकता है, उदाहरण के लिए, मौसम की जानकारी, लोकेशन का एक्सिस (एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म होने पर)। आप लोकेशन सर्विस को "Settings" के भीतर "Location Information" में जाकर बन्द कर सकते हैं, या फिर App में लोकेशन सर्विस को बन्द कर सकते हैं।

    2.7सिक्योरिटी App में सिक्योरिटी तथा सिस्टम के अप- कीपिंग फीचर का इस्तेमाल करने के लिए। उदाहरण के लिए, सिक्योरिटी स्कैन, बैट्री सर्वर, ब्लॉकलिस्ट और क्लीनर

    2.8OS सर्विस द्वारा सॉफ्टवेयर अपडेट या नए सॉफ्टवेयर आने की सूचना को देने के लिए तथा एडवरटाइजिंग परफॉर्मेंस को परखने के उद्देश्य से पुश और नोटिफिकेशन सर्विस देने के लिये, सेल्स और प्रमोशन से जुड़ी जानकारी समेत, हम एप्लिकेशन से जुड़ी जानकारी (जैसे कि App वर्जन, APK का नाम) तथा डिवाइस से जुड़ी जानकारी जैसे कि (मॉडल का प्रकार तथा ब्रांड) हासिल करेंगे। हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल आपको पुश सन्देश भेजने के लिए कर सकते हैं जो कि हमारे प्रोडक्ट अथवा सर्विस तथा/या थर्ड पार्टी के चुने हुए प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करता है। ये सिर्फ आवश्यक नियम के आधीन आपकी अनुमति के बाद ही किया जाता है। आप किसी भी समय हमारे द्वारा या थर्ड पार्टी द्वारा मार्केटिंग के इन्फॉर्मेशन को प्राप्त करने के विकल्प को "Settings" के भीतर "Application and Notofication" में जाकर चुन सकते है या TRANSSION पुश का इस्तेमाल करते हुए थर्ड पार्टी के ऐप/ वेबसाइट से भी नियंत्रित कर सकते हैं। इसके बारे में आपको अधिक जानकारी नीचे "आपके व्यक्तिगत जानकारी को लेकर आपका अधिकार" सेक्शन में मिल जाएगी।

    2.9व्यक्तिगत सर्विस तथा सामग्री देने के लिए एडवर्टिजमेंट समेत। व्यक्तिगत प्रोडक्ट, सर्विस, एडवरटाइजिंग को जानकारी तथा अन्य एक्टिविटी के समय आपकी प्राइवेसी को बेहतर सुरक्षा के लिए हम आपके नाम, ईमेल या अन्य जानकारी जिससे कि आपको सीधे तौर पर पहचाना जा सकता है, के बजाय एक यूनिक आइडेंटिफायर का इस्तेमाल करते हैं। हम ऊपर दी गयी जानकारी का आँकलन करते हुए तथा बिल्डिंग सेगमेंट (आपकी व्यक्तिगत जानकारी को एक या अधिक सेगमेंट में रखते हुए) के अनुसार हम प्रोफ़ाइल बना सकते हैं। टार्गेट एडवरटाइजिंग को आपकी सहमति तथा लागू नियम के अनुसार ही संचालित किया जाएगा।

    हम आपको हमारे प्रोडक्ट तथा सर्विस को प्रदान करने तथा प्रोडक्ट, सर्विस, सामग्री और एडवरटाइजिंग को बेहतर बनाने के लिए ऊपर दी गयी जानकारी को अन्य जानकारी (अन्य सर्विस या डिवाइस जैसे कि कम्प्यूटर, मोबाइल फोन या अन्य जुड़ी हुई डिवाइस से प्राप्त पूरी जानकारी,) के साथ जोड़ कर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके पास ये अधिकार है कि आप किसी भी समय व्यक्तिगत एडवर्टिजमेंट के विकल्प को चुन सकते हैं तथा प्रत्यक्ष मार्केटिंग के लिए पहचान के आँकलन समेत यूजर प्रोफाइलिंग को और स्वतः निर्णय लेने के उद्देश्य को भी निर्देशित कर सकते हैं। इस अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी समय इससे सम्बंधित सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट के ऑप्ट आउट ऑप्शन में जाकर इसे चुन सकते हैं।

    II.हम कैसे कुकीज और उससे मिलती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं

    1.कुकीज और इससे मिलती टेक्नोलॉजी क्या हैं

    कुकीज छोटी छोटी टेक्स्ट फाइल्स होती हैं जो कि आपके डिवाइस में हमारे द्वारा सेव की जाती है ताकि सॉफ्टवेयर को चलाते समय आपको सहजता हो। साधारणतया कुकीज में आइडेंटिफायर, साइट का नाम तथा कुछ संख्या और कैरेक्टर होते हैं। हमारी वेबसाइट, ऑनलाईन सर्विस, इंटरेक्टिव एप्लिकेशन, ईमेल तथा अन्य इन्फॉर्मेशन सर्विस कुकीज तथा इससे मिलती जुलती अन्य टेक्नोलॉजी जैसे कि Pixel Tags और Web Beacons का इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रायः हम कुकीज तथा इससे मिलती जुलती अन्य टेक्नोलॉजी द्वारा इकट्ठा की गयी जानकारी को गैर व्यक्तिगत जानकारी के तौर पर मान कर चलते हैं क्योंकि इसमे कोई भी व्यक्तिगत जानकारी शामिल नही होती है। हालाँकि, कुछ क्षेत्रों द्वारा इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) को व्यक्तिगत जानकारी माने जाने पर हम वहाँ के नियम और कानून का पालन करेंगे।

    2.हम कुकीज तथा उससे मिलती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल क्यों करते हैं

    हम और हमारे पार्टनर कुकीज तथा उससे मिलती ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आपके डिवाइस में सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की बेहतर समझ हासिल करने के लिए, ये जानने के लिए की आप ऐप का इस्तेमाल कितनी बार करते हैं, ऐप के भीतर होने वाले इवेंट्स की जानकारी के लिए, परफॉर्मेंस डेटा तथा ऐप को कहाँ से डाउनलोड किया गया है ये जानने के लिये, करते हैं। हम और हमारे पार्टनर कुकीज तथा इससे मिलती जुलती अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ट्रेंड का आँकलन करने के लिए, साइट को चलाने के लिए, साइट पर यूजर के बिहेवियर को ट्रैक करने के लिए और डेमोग्राफिक आंकड़ें हासिल करने के लिए, उदाहरण के लिए: हम थर्ड पार्टी से अपने वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए समझौता कर सकते हैं, या अपने विज्ञापन को किसी दूसरी साइट पर मैनेज करने के लिए। हमारे थर्ड पार्टी पार्टनर भी कुकीज या उससे मिलती जुलती अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री और रुचि के अनुसार आपको विज्ञापन दिखाने के लिए कर सकते हैं।

    हम पॉलिसी में दिए गए उद्देश्य के अतिरिक्त किसी अन्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए कुकीज का इस्तेमाल नही करेंगे। आप अपनी सहजता के अनुसार कुकीज को नियंत्रित करने के साथ ही उसे मिटा भी सकते हैं। आप अपने मोबाइल डिवाइस में संबंधित सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट के "Settings" में (अलग-अलग डिवाइस तथा विभिन्न सॉफ्टवेयर के अनुसार विधि अलग हो सकती है )जाकर मोबाइल में सेव सारी कुकीज को क्लियर कर सकते हैं या फिर आप सारी कुकीज को डिलीट कर के इसे ट्रैक ना होने तथा कुकीज के अनुसार विज्ञापन ना दिखाए जाने के विकल्प को भी चुन सकते हैं या आप मोबाइल डिवाइस को रिसेट (सभी डेटा और सामग्री को क्लियर करना) भी कर सकते हैं।

    III.हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित बचा कर रखते हैं।

    1.हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जनकारी को स्टोर करते हैं

    व्यक्तिगत जानकारी को आपकी अनुमति के अनुसार तथा संबंधित क्षेत्र के पर्सनल प्राइवेसी डेटा प्रोटेक्शन के कानून के अनुसार ही हमारे द्वारा स्टोर किया जाता है। वो सीमा जहाँ पर स्थानीय नियम और कानून द्वारा कोई रोक नहीं है, हम वहाँ से स्टोर की गई व्यक्तिगत जानकारी को देश से बाहर जहाँ पर बिजनेस स्थित है उस देश या क्षेत्र में भी स्टोर कर सकते हैं।

    वर्तमान में, TRANSSION आपकी व्यक्तिगत जानकारी को India तथा/या Ireland में स्टोर कर सकता

    विशेष:

    भारत मे हमारे ऑपरेशन के दौरान ली गयी सभी व्यक्तिगत जानकारी को भारत मे ही मौजूद सर्वर पर स्टोर किया जाएगा।

    हमारे बिजनेस में भारत से बाहर ली गयी व्यक्तिगत जानकारी को Ireland में मौजूद सर्वर पर स्टोर किया जाएगा।

    बिजनेस की स्थिति के अनुसार, हम अन्य क्षेत्रों यजे देशों के सर्वर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, तथा हम उस समय इस पॉलिसी को अपडेट कर देंगे।

    चाहे हम, व्यक्तिगत जानकारी को इस देश मे स्टोर करे जहाँ ओर हम बिजनेस कर रहे हैं या अन्य देश अथवा क्षेत्र में करे हम नियम और कानून से हटकर कुछ भी नहीं करेंगे, हम डेटा स्टोरेज के लिए बनाए गए नियम और कानून का सख्ती से पालन करेंगे। इसके साथ ही, हम व्यक्तिगत जानकारी के प्रकार, स्कोप तथा व्यक्तिगत जानकारी के उपयोग के उद्देश्य तथा उपयोग के समय होने वाले रिस्क तथा उससे होने वाले खतरे आदि को भी संज्ञान में रखते हुए जरूरी सुरक्षा नियमो का पालन करेंगे। उदाहरण के लिए, व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर करने के लिए हम एन्क्रिप्शन और डी-आइडेंटिफिकेशन विधि का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही हम नियम के अनुसार सबसे कम समय के लिए व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर कर के रखेंगे। जहाँ पर न्युनतम समय के लिए नियम नही बनाया गया है वहाँ पर हम बिजनेस के लिए जरूरी सबसे न्यूनतम अवधि के लिए डेटा को स्टोर कर के रखेंगे। वो डेटा जिसका स्टोरेज पीरियड पार हो चुका होगा या वो डेटा जिसको डिलीट करने के लिए आप रिक्वेस्ट करेंगे उसे हम नियमानुसार डिलीट कर देंगे या नियमों को ध्यान में रखते हुए अन्य उपाय करेंगे।

    2.आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा हम कैसे करते हैं

    हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए तथा डेटा के दुरुपयोग होने से, अवैधानिक उपयोग और अवैधानिक बदलाव, सार्वजनीकरण अथवा डेटा के नष्ट होने से बचाने के लिए अन्य जरूरी कदम भी उठाएंगे।

    हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए तथा उसकी रेगुलेट देखभाल के लिए सिक्योरिटी सेफगार्ड का भी इस्तेमाल करते हैं, तथा हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए उसके गलत उपयोग होने से बचाने के लिए टेक्नीकल तथा फिजिकल सेफगार्ड का इस्तेमाल करते है। हम सदैव आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित बनाये रखने की दिशा में काम करते रहते हैं।

    हालाँकि, हम आपको आगाह कर रहे हैं कि, हम भले ही कितनी भी सावधानी अपना ले और कितने भी सुरक्षित ढंग से काम करे, लेकिन फिर भी डेटा स्टोरेज की सुरक्षा में कोई गड़बड़ नहीं होगी, इस बात की कोई गारंटी नही है। यदि डेटा से छेड़छाड़ का कोई मामला आता है, तब हम तुरन्त इसकी रिपोर्ट संबंधित नियम और कानून के तहत जिम्मेदार अधिकारी को देंगे और उन्हें डेटा सब्जेक्ट की संख्या तथा छेड़छाड़ से संबंधित घटनाक्रम देते हुए जिम्मेदारी से सभी जरूरी कदम उठायेंगे। हम डेटा से छेड़छाड़ को रोकने के लिए अपनी तरफ से बेहतर उपाय करने के लिये प्रतिबद्ध रहते हैं। जब नियम और कानून के आधार पर अनुमति होगी या जरूरत होगी तब हम आपको सम्भव जानकारी देते हुए आपको हुए नुकसान के बारे में भी समय के भीतर सूचित करेंगे, जिससे कि आप की तरफ़ से भी डेटा से होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के क्लोये जरूरी कदम उठाए जा सके।

    कोई भी वेबसाइट, इंटरनेट ट्रांसमिशन, कम्प्यूटर सिस्टम तथा वायरलेस कनेक्शन पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता है। जरूरी सुरक्षा के लिए हमने अपनी तरफ से कदम उठाए हैं, यूजर को भी प्राइवेसी सिक्यूरिटी रिस्क के बारे में जागरूक रहते हुए रिस्क को कम करना होगा। उदाहरण के लिए, जब आप हमारी सर्विस के माध्यम से थर्ड पार्टी वेबसाइट, प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तब उस वेबसाइट, लिंक, प्रोडक्ट या सर्विस द्वारा व्यक्तिगत जानकारी ली जाते समय कृपया उसके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़े। इस तरह की थर्ड पार्टी द्वारा होने वाली डेटा से संबंधित किसी भी समस्या की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। अगर आपको हमारी वेबसाइट, प्रोडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल करते समय वहाँ पर थर्ड पार्टी द्वारा इस तरह की सामग्री, विज्ञापन या अन्य चीजें मिलती है, जो कि आपके डेटा की सुरक्षा में सेंध लगा सकती है, तो आप हमसे सम्पर्क करें, हम इसका समाधान लागू नियम और कानून के आधार पर तत्काल रूप से करेंगे।

    IV.हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी तथा डेटा को शेयर करते हैं, स्थानांतरित करते हैं तथा सार्वजनिक करते हैं।

    जब भी हमारे द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी को शेयर किया जाता है, स्थानांतरित किया जाता है या सार्वजनिक किया जाता है, तब हम एक नियम के अधीन और कानून तथा आवश्यकता के आधार पर के जरूरी न्यूनतम डेटा के साथ ही ऐसा करते हैं। साधारण परिस्थिति में हम आपके किसी भी व्यक्तिगत डेटा को ना शेयर करते हैं, ना स्थानांतरित करते हैं और ना ही किसी भी रूप से सार्वजनिक करते हैं। हम निम्न परिस्थितियों में आपकी व्यक्तिगत जानकारी को शेयर करने कर सकते हैं, स्थानांतरित कर सकते हैं तथा सार्वजनिक कर सकते हैं:

    1.हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को शेयर करते हैं

    हम किसी भी थर्ड पार्टी को व्यक्तिगत जानकारी नहीं बेचते हैं। आपको समय के भीतर सर्विस उपलब्ध करवाने के लिए हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को TRANSSION से जुड़ी हुई कम्पनियों के साथ शेयर कर सकते हैं। हम सिर्फ न्यायिक और तर्कसंगत उद्देश्य के लिए TRANSSION से जुड़ी हुई कम्पनियों के साथ आपकी व्यक्तिगत जानकारी शेयर कर सकते हैं, और सिर्फ वही जानकारी शेयर करेंगे जो कि सर्विस उपलब्ध करवाने के लिये आवश्यक है तथा ऐसा करते समय सम्बंधित प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी प्राइवेसी पॉलिसी का भी ध्यान रखते हैं।

    हम आपको बेहतर सर्विस तथा बेहतर यूजर अनुभव देने के लिये आपकी आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी को आ वैध थर्ड पार्टी पार्टनर (टेक्निकल सपोर्ट पार्टनर, डेटा स्टोरेज सर्विस प्रोवाइडर, थर्ड पार्टी SDK सर्विस प्रोवाइडर आदि) के साथ शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए जब आप TRANSSION प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो इसकी डिलेवरी के लिए TRANSSION को लॉजिस्टिक डिलेवरी प्रोवाइडर के साथ आपकी जानकारी शेयर करनी पड़ सकती है, जब आपको ऑफ्टर सेल्स सर्विस देनी होती है तो आपको बेहतर सर्विस और सहयोग देने के लिए हमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी को ऑफ्टर-सेल्स सर्विस प्रोवाइडर के साथ शेयर करना पड़ सकता है। हमारी यही कोशिश होती है कि हम नियमों का पालन करते हुए आपकी न्यूनतम जानकारी को ही शेयर करे। जानकारी को साझा करने से पहले हम वैध पार्टनर के साथ गोपनीयता का समझौता करेंगे और उन्हें आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिसी के नियम तथा आपके क्षेत्रीय कानून का पालन करने के लिए बाध्य करेंगे। इसके साथ ही हम उन्हें डेटा सिक्योरिटी कैपेबिलिटी तथा इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी क्वालिफिकेशन देने के लिये भी कहेंगे। (जैसे ग्रेड प्रोटेक्शन असेसमेंट, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम)। जब हम सॉफ्टवेयर में किसी वैध पार्टनर या अन्य इससे मिलते जुलते एप्लिकेशन के SDK को जोड़ते हैं, तब हम आपको इसकी सूचना देंगे और SDK सर्विस प्रोवाइडर के लिए रिक्वेस्ट करेंगे जो कि आपकी डेटा सिक्योरिटी को सुरक्षित करने के लिए जानकारी हासिल करता है।

    आँकलन, अनुमापन तथा अन्य बिजनेस सर्विस देने के लिए भी हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को थर्ड पार्टी के साथ शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए हम पार्टनर की मदद के लिए, इसके प्रभाव को समझने के लिए तथा सर्विस के फीडबैक और यूजेज ट्रेंड्स को हासिल करने के लिए भी कर सकते हैं।

    मिलते समय, अभिग्रहण या बैंकरप्टसी की स्थिति में, एसेट ट्रान्सफर या अन्य संबंधित ट्रान्सफर की स्थिति में यदि पर्सनल इन्फॉर्मेशन को स्थानांतरित किया जाता है, तब इस कार्य के लिए हमारे द्वारा किसी नई संस्था का चुनाव किया जाता है जिसे की इस पॉलिसी का पालन करने के लिए एग्रीमेंट के तहत या अन्य किसी मध्यम से आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षित रखने के लिए बाध्य किया जाता है और हम सुरक्षा नियमों और गोपनीयता नीति को कम से कम इस पॉलिसी के तहत व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित करने के लिए मान्य करते हैं।

    2.हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को स्थानांतरित करते हैं

    TRANSSION आपकी व्यक्तिगत जानकारी को किसी भी अन्य पार्टी को स्थानांतरित नहीं करेगा, सिर्फ इन परिस्थितियों को छोड़कर:

    (1)आपकी अनुमति हासिल करने के बाद

    (2)Iयदि TRANSSION किसी के साथ समझौता करता है, किसी के साथ मिलकर काम करता है या फिर अपने पूरे एसेट को किसी को बेच देता है, जिससे कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी पर कोई प्रभाव पड़ सकता है, तब हम आपको ईमेल के माध्यम से तथा/या अपने वेबसाइट के माध्यम से या अन्य विधि से आपको मालिकाना में बदलाव होने की सूचना देने के साथ ही आपकी व्यक्तिगत जानकारी के अधिकार की सूचना तथा आपके द्वारा व्यक्तिगत जानकारी को लेकर चुने गए किसी भी विकल्प की भी सूचना देंगे।

    (3)इस प्राइवेसी पॉलिसी में बताए गए केस में या आपको अन्य माध्यम से सूचित किये गए केस में

    3.हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक करते है

    न्यायिक आवश्यकता के अनुसार, लीगल प्रॉसिजर, कानून तथा/या सरकारी डिपार्टमेंट और अथॉरिटी द्वारा रिक्वेस्ट मिलने पर TRANSSION आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक कर सकता है। अगर सार्वजनीकरण आवश्यक है या राष्ट्र की सुरक्षा से संबंधित है, कानून के लिहाज से आवश्यक है या जनता से जुड़े अन्य मामलों में आवश्यक है तब हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक कर सकते हैं।

    इसके साथ ही, हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को इन लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं:

    (1)हमारे अटॉर्नी, वकील, अकाउंटेंट, ऑडिटर या इससे मिलती जुलते कंसल्टेंट को, जब हम उन्हें प्रोफेशनल एडवाइस देने के लिए रिक्वेस्ट करते है

    (2)इन्वेस्टर्स तथा अन्य थर्ड पार्टी, यदि वास्तविक या पोटेंशियल सेल्स का सम्बंध या अन्य कम्पनी के साथ ट्रांजेक्शन होता है और ये TRANSSION ग्रुप से संबंधित होता ह

    अन्य थर्ड पार्टी, उदाहरण के लिए आपकी अनुमति के बाद खास जानकारी को शेयर किया आ सकता है

    V.कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को देश से बाहर भेजा जाता है

    एक ग्लोबल कम्पनी के रूप में विभिन्न देशों तथा क्षेत्रों में में हमारे रिसोर्स और सर्वर मौजूद है ताकि दुनिया भर में हम अपने प्रोडक्ट तथा सर्विस को सपोर्ट कर सके। आपको बेहतर सर्विस देने के लिये, पॉलिसी में बताये गए उद्देश्य के लिए तथा क्षेत्रीय नियम और कानून का पालन करते हुए तथा आपकी वैध अनुमति हासिल करने के बाद हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को विदेशों तथा दूसरे क्षेत्रों में स्थित सर्वरो को स्टोर करने के लिए तथा उपयोग करने के लिये भेज सकते हैं, इसके साथ ही हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर तथा बिजनेस पार्टनर को भी भेज सकते हैं ऐसी स्थिति में भी आपकी व्यक्तिगत जानकारी को दूसरे क्षेत्र तथा देश में मौजूद सर्वर में भेजा जा सकता है। इन देशों या क्षेत्र के प्राइवेसी सुरक्षा नियम अलग हो सकते हैं तथा जिस तरह से आपके क्षेत्र में प्राइवेसी को लेकर नियम कानून बनाये गए हैं हो सकता है कि वहाँ पर वो नियम लागू ना होते हो। हालाँकि, आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए हम भरपूर प्रयास करते हैं, और हम उस देश या क्षेत्र के कानूनी नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगे।

    ऐसी स्थिति में अगर हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को आपके न्यायिक क्षेत्र से बाहर भेजते हैं, फिर चाहे ये हमसे जुड़ी किसी कंपनी को या फिर थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर को भेजा जा रहा है, हम जरूरी नियमों का पालन अवश्य करेंगे। हम सभी जरूरी सुरक्षा उपाय का पालन करते हुए सेफगार्ड का भी इस्तेमाल करेंगे ताकि इस तरह से डेटा स्थानांतरण में कोई भी चूक ना हो तथा स्थानीय नियम और कानून का भी पूरी तरह से पालन हो।

    VI.आपकी व्यक्तिगत जानकारी पर आपका अधिकार

    डेटा के विषय मे, आपकी व्यक्तिगत जानकारी को लेकर आपके पास काफी अधिकार है, जिसमें तय करने का अधिकार, एक्सेस, सही, डिलीट, निकासी की अनुमति तथा शिकायत दर्ज करने का अधिकार शामिल है (यहाँ और आगे इसे रिक्वेस्ट के तौर पर सूचित किया जाएगा)। हम आपके सम्मान और अधिकार को भली भाँति समझते है और इन अधिकारो के हितों की रक्षा लागू नियम के अनुसार की जाएगी। इसके साथ ही हम आपके अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम भी उठाएंगे। हालाँकि, इस बात को समझ ले कि सुरक्षा की दृष्टि से हम आपकी रिक्वेस्ट पर अमल करने से पहले आपकी आइडेंटिटी की जाँच भी कर सकते है। नियम के अनुसार, आपकी वैध रिक्वेस्ट और कानूनी रिक्वेस्ट को पूरा करने के लिए हम कोई भी फीस चार्ज नहीं करते है लेकिन हम दोबारा से किए गए रिक्वेस्ट तथा रिक्वेस्ट करने की सीमा को पार करने के बाद रिक्वेस्ट के लिए मामूली शुल्क लेते हैं जो कि लागू नियम के आधार पर निर्धारित होता है। हम ऐसे रिक्वेस्ट को निरस्त भी कर सकते हैं जो कि बिना किसी कारण के बार-बार किया जा रहा है, जिसमें अत्यधिक टेक्निकल सपोर्ट की आवश्यक हो (जैसे कि, नया सिस्टम डेवलप करना आवश्यक हो या मौजूद सिस्टम को बदलने की आवश्यकता हो), किसी अन्य के अधिकार के खतरे में पड़ने का रिस्क हो या किसी जरूरी नियम का उल्लंघन हो रहा हो।

    1.तय करने तथा एक्सिस का अधिकार 

    इस पॉलिसी के तहत या प्राइवेसी पॉलिसी के रूप में या किसी विशेष प्रोडक्ट या सर्विस के नोटिस के रूप में हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को हासिल करते हैं तथा कैसे उसका उपयोग करते है, इसके बारे में हम आपको बता चुके हैं। चेक बॉक्स या अन्य विधि की मदद से आप इस कलेक्शन तथा उपयोग से सहमत यजे असहमत हो सकते है। हालाँकि, आपके द्वारा निरस्त किये जाने के बाद, कुछ सुविधाएं जिसे देने के लिये आपकी अनुमति की आवश्यकता होती है वो उपलब्ध नही हो सकेगी। आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के इंटरफेस में उन सभी जानकारियों को चेक कर सकते हैं जो आपने हमे उपलब्ध करवाया है। जिनको आप सीधे तौर पर नही प्राप्त कर सकते उसके लिये आप हमें privacy@transsion.com पर ईमेल कर सकते हैं। आपके ईमेल प्राप्त होने के बाद हम इसे व्यवस्थित कर देंगे।

    2.सही करने तथा डिलीट करने का अधिकार 

    जब आपकी मूल जानकारी में परिवर्तन किया जाता है, या जब आपको ऐसा लगे कि हमारे द्वारा ली गयी आपकी व्यक्तिगत जानकारी में कोई त्रुटि है या अपूर्ण जानकारी हासिल की गई है, तब आपके पास इसे सही करने तथा इसे पूरा करने के लिए कहने का अधिकार है। आप प्रोडक्ट/ सर्विस के फंक्शन पेज पर जाकर अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी को सही करने के साथ उसमें बदलाव भी कर सकते है। जब हमारे द्वारा ली गयी आपकी व्यक्तिगत जानकारी हमारे उद्देश्य की पूर्ति कर चुकी हो, या अब जानकारी स्टोर करने का कोई औचित्य नहीं रह गया हो या जब आपको ये लगे कि हमारे द्वारा जो जानकारी हासिल की जा रही है वो इस प्राइवेसी पॉलिसी या कानून के अनुसार तर्कसंगत अथवा न्याय संगत नहीं है तब आपके पास सीधे तौर पर इस जानकारी को डिलीट करने के लिये कहने का अधिकार है। त्रुटि सही करने तथा डीलीट करने के चैनल के अगर हम आपको प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं तो आप त्रुटि को सही करने तथा डिलीट करने के लिए हमें privacy@transsion.com पर ईमेल कर सकते हैं।

    हालाँकि हम कुछ परिस्थितियों में आपकी डिलीट करने की रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं सकते हैं, जैसे कि तब, जब आप किसी ट्रांजेक्शन डेटा को डिलीट करने के लिए कहेंगे जबकि TRANSSION स्थानीय कानून के अनुसार ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड रखने के लिए प्रतिबद्ध है। कृपया इस पर भी ध्यान दे कि यदि आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस से अपनी व्यक्तिगत जानकारी को डिलीट करने के लिये रिक्वेस्ट करते हैं तो भी हम उस जानकारी को कुछ क्षेत्रीय कानून तथा नियम के अनुसार तथा तकनीक सीमाओं के कारण पूरी तरह से अपने बैकअप सिस्टम से नहीं हटा सकते हैं, हालाँकि हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को एकांत में सुरक्षित कर के तब तक स्टोर रखते हैं जब तक कि इसे बैकअप से डिलीट नहीं किया जा सकता है।

    3.अनुमति को वापस लेने का अधिकार

    हमारे विभिन्न प्रोडक्ट तथा सर्विस को बेहतर बनाने के लिए हम स्थानीय नियम और कानून को ध्यान में रखते हुए आपकी व्यक्तिगत जानकारी को हासिल करना होगा। इसके बारे में इस पॉलिसी के "हम कैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को हासिल करते हैं तथा उसका इस्तेमाल करते हैं" हिस्से में बताया गया है। आप हमें व्यक्तिगत जानकारी को देने की अनुमति को किसी खास उद्देश्य से, जानकारी को डिलीट करके, डिवाइस के फीचर को बन्द कर के तथा अनुमति वापस लेने की रिक्वेस्ट कर के जानकरी को स्टोर करने, उसका इस्तेमाल करने या उसे नियंत्रित करने की अनुमति वापस ले सकते हैं। यदि अनुमति को वापस लेने की विधि को सीधे तौर पर प्राईवेसी पॉलिसी या विशेष प्रोडक्ट के नोटिस में बताया गया है तो कृपया उसका पालन कीजिये। यदि विशेष रूप से नहीं बताया गया है तो आप इसकी रिक्वेस्ट हमें privacy@transsion.com पर ईमेल कर के दे सकते हैं। हम आपकी इस रिक्वेस्ट पर तय समय सीमा के भीतर कार्य करना शुरू कर देंगे, और फिर इसके बाद हम आपकी किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को ना तो स्टोर करेंगे, न इस्तेमाल करेंगे और/ या आपकी व्यक्तिगत जानकारी को आपकी रिक्वेस्ट के अनुसार सार्वजनिक करेंगे। 

    यदि आप अपनी अनुमति को वापस ले लेते हैं, तब हो सकता है कि आपको TRANSSION के प्रोडक्ट या सर्विस का पूर्ण लाभ या लाभ का भाग ना मिल सके। आपके द्वारा अनुमति वापस लेने के बाद उसका असर आपके द्वारा पूर्व में दी गयी सहमति के आधार पर दी गयी सुविधाओं पर नहीं होगा।

    4.सर्विस या एकांउट को निरस्त करने का अधिकार

    यदि आप किसी विशेष प्रोडक्ट या सर्विस को कैंसिल करना चाहते हैं तो आप उस विशेष ऐप की "Setting" में जाकर इसे कर सकते हैं या फिर आप privacy@transsion.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।

    हम यहाँ पर आपको ये ध्यान दिलाना चाहते हैं की, यदि आप किसी विशेष सर्विस या एकाउंट को कैंसिल करना चाहते तो इस प्रकार का कैंसिलेशन आपको TRANSSION के प्रोडक्ट या सर्विस को इस्तेमाल करने से रोक सकता है। एक बार यदि आप एकांउट को कैंसिल करते हैं, तब हम आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी को डिलीट कर देंगे या आपकी जानकारी को डी- आइडेंटिफाई कर सकते हैं। 

    5.शिकायत करने का अधिकार 

    आप हमें privacy@transsion.com पर ईमेल कर के अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपकी शिकायत मिलने के बाद हम तुरन्त ही इसका जवाब देंगे। यदि आप हमारे रिस्पॉन्स से संतुष्ट नही है, खसतौर पर आप यदि हमारे द्वारा डेटा के इस्तेमाल के तरीके से आपका वैधानिक अधिकार प्रभावित होता है तो भी आप पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करवा सकते है या फिर कोर्ट में जाकर केस भी फाइल कर सकते हैं।

    6.अपनी प्राइवेसी सेटिंग को नियंत्रित करने का अधिकार 

    आपके पास प्राइवेसी सेटिंग को नियंत्रित करने तथा अपने व्यक्तिगत जानकारी के नियम को सख्त करने उसका इस्तेमाल करने, सार्वजनिक करने को नियंत्रित करने का अधिकार है। प्राईवेसी सेटिंग को नियंत्रित करने के कुछ उदाहरण यहाँ नीचें दिए गए हैं;

    (1)अपने TRANSSION एकांउट में साइन इन या लॉगिन करने को चुनने का अधिकार।

    (2)लोकेशन एक्सिस फीचर तथा यूजर एक्सपीरियंस प्रोग्राम को खोलने तथा बन्द करने का अधिकार 

    (3)अन्य सर्विस तथा फीचर जो कि संदिग्ध है तथा जिसका व्यक्तिगत जानकारी से कनेक्शन हो सकता है उसे खोलने या बन्द करने का अधिकार (उदहरण के लिए फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट लॉक) पर्सनल इन्फॉर्मेशन। आपके डिवाइस की सिक्योरिटी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप TRANSSION के सिक्योरिटी ऐप में भी जा सकते हैं। 

    यदि आप हमारे द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल ऊपर बताये गए उद्देश्य के लिये करने से सहमति जता चुके हैं, तब आप हमसे privacy@transsion.com पर ईमेल के माध्यम से जुड़कर अपना निर्णय बदल सकते हैं। 

    7.कुछ न्यायिक क्षेत्र में अधिकार 

    कुछ न्यायिक क्षेत्र में लागू नियम और कानून के आधार पर आपके पास कुछ खास तरह के अधिकार हो सकते हैं:

    (1)प्रोसेसिंग को रोकने का अधिकार। आपके पास आपकी व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने का रिक्वेट करने का अधिकार है। हम आपकी रिक्वेस्ट के अनुसार उस पर विचार करेंगे। यदि शिकायत का अधिकार डेटा सुरक्षा कानून है तब हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को स्थिति के अनुसार लागू नियम और कानून के अनुसार ही इस्तेमाल करेंगे, तथा प्रोसेसिंग पर रोक लगाने से पहले आपको सूचित भी करेंगे।

    (2)स्वतः डिसीजन लेने का अधिकार स्वतः डिसीज़न लेने के प्रॉसेस पर रोक लगाने का भी अधिकार आपके पास है, इसमें प्रोफ़ाइल का बनना समेत अन्य स्वतः होने वाली चीजें शामिल है जिसका प्रभाव आपके न्यायिक अधिकार पर पड़ सकता है।

    (3)डेटा को पोर्ट करने पर अधिकार। आपके पास ये भी अधिकार है कि आप व्यक्तिगत जानकारी को किसी अन्य डेटा कंट्रोलर के पास एक व्यवस्थित क्रम में तथा साधारणतः इस्तेमाल की जाने वाली विधि से भेज सकते हैं।

    हमारे पास ये अधिकार है कि हम आपकी रिक्वेस्ट को कैंसिल कर सकते हैं या सिर्फ उन्ही रिक्वेस्ट का समाधान कर सकते हैं जो हमें आवश्यक लगे या जब हमें किसी लागू नियम और कानून का पालन करना हो। उदाहरण के लिए, कुछ रिक्वेस्ट गलत उद्देश्य से तथा अनावश्यक रूप से की जाती है या फिर इसके समाधान के लिये थर्ड पार्टी की जानकारी के साथ छेड़छाड़ करना पड़ सकता है।

    VII.हम कैसे बच्चो की व्यक्तिगत जानकारी को नियंत्रित करते हैं 

    TRANSSION बच्चो की व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने की आवश्यकता को समझता है, ऐसे में 14 साल से कम उम्र के बच्चो की या आपके क्षेत्रीय कानून द्वारा बताए गए समान उम्र वाले बच्चो (हम खासतौर पर आपके क्षेत्र में लागू कानून के आधार पर बच्चों की उम्र का निर्धारण करते हैं क्योंकि अलग-अलग क्षेत्रों में कानून के अनुसार बच्चों की उम्र अलग-अलग बताई जाती है ) को बिना माता-पिता की सहमति के हमारे प्रोडक्ट तथा सर्विस को इस्तेमाल करने की अनुमति नही है तथाऐसी अनुमति सम्बंधित नियम और कानून के आधार पर ही दी जा सकेगी। मूलतः हम सीधे तौर पर बच्चो को सर्विस नहीं देते हैं और ना ही बच्चों की व्यक्तिगत जानकारी को मार्केटिंग के उद्देश्य से हासिल करते हैं। हम सिर्फ बच्चों के अभिभावक की अनुमति पर जब आवश्यक हो तभी तथा नियम के अनुसार ही उनकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के साथ उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि अभिभावक को खुद के द्वारा बच्चों के बारे में दी गयी जानकारी को डिलीट करना हो, उसमें सुधार करना हो अथवा अन्य कोई बदलाव करना हो तो वो इसके लिए हमसे यहाँ पर बताई गई विधि के अनुसार सम्पर्क कर सकता है तथा हम निश्चित समय के भीतर उन्हें जवाब देने ल प्रयास करेंगे। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके बच्चे की जानकारी को बिना लीगल अभिभावक की अनुमति के हासिल किया गया है तो आप हमें privacy@transsion.com पर ईमेल कर के सम्पर्क कर सकते हैं। हम जितनी जल्दी सम्भव होगा उतनी जल्दी ऐसी जानकारी को हटा देगा। इसके साथ ही यदि हमें पता चलता है कि हमने बिना जिम्मेदार अभिभावक की अनुमति के बच्चों की व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर ली है तो हम भी अतिशीघ्र ऐसी सामग्री को हटा देंगे।

    VIII.थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर तथा सर्विस 

    जब आप TRANSSION प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल करते हैं (जिसमें मैप नेविगेशन, वॉयस सपोर्ट, वीडियो प्लेयर, सिस्टम क्लीनिंग और सिक्योरिटी से जुड़ी सर्विस, गेमिंग, स्थैतिक, पेमेंट माध्यम, इन्फॉर्मेशन फिल्टर आदि) तब आप हमारे साथ ही थर्ड पार्टी वेबसाइट का लिंक या सामग्री प्राप्त कर सकते हैं, हमारे अलावा थर्ड पार्टी की सर्विस प्राप्त कर सकते हैं, तथा कुछ थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट तथा सर्विस SDK तथा अन्य रूप में भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं। आप ये निर्णय ले सकते हैं कि आपको थर्ड पार्टी की वेबसाइट, प्रोडक्ट तथा सर्विस का लाभ लेना है या नहीं। हमारी प्राइवेसी पॉलिसी थर्ड पार्टी द्वारा दिये जाने वाले इस तरह के प्रोडक्ट तथा सर्विस पर लागू नहीं होती है। चूँकि हम थर्ड पार्टी को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है, ऐसे में हम थर्ड पार्टी द्वारा लिए जाने वाली आपकी व्यक्तिगत जानकारी के प्रति जिम्मेदार नहीं है। ऐसे में जब भी आप किसी थर्ड पार्टी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देते हैं तो थर्ड पार्टी की प्राइवेसी पॉलिसी का गहराई से अवलोकन करें।

    IX.अतिरिक्त तथा पॉलिसी में अपडेट

    हम समय-समय पर हमारे बिजनेस, टेक्नोलॉजी तथा लागू नियम और कानून को ध्यान में रखते हुए को इस पॉलिसी में अतिरिक्त चीजे जोड़ने तथा पॉलिसी को अपडेट करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। ऐसी स्थिति में जब भी हमारी पॉलिसी में कोई बदलाव होता है तो हम हमारी लेटेस्ट पॉलिसी की सूचना को TRANSSION की वेबसाइट https://www.TRANSSION.com या मोबाइल डिवाइस में नोटॉफिकेशन भेज कर देते रहेंगे। कृपया लेटेस्ट पॉलिसी अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारी ऑफिशियल वेबसाइट तथा मोबाइल डिवाइस के नोटॉफिकेशन पर ध्यान देते रहें। भले ही उस पॉलिसी में बदलाव हो जाएगा लेकिन इस पॉलिसी के तहत आपके अधिकार में बिना आपकी अनुमति के कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।

    जब नए उद्देश्य की पूर्ति के लिये हमें आपके व्यक्तिगत जानकारी की आवश्यकता होगी तब फिर से लागू नियम और कानून के आधार पर तथा आपकी अनुमति के बाद ही हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर सकते हैं, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं तथा उसे सार्वजनिक कर सकते हैं। आपके द्वारा वेबसाइट पर अथवा किसी भी मोबाइल डिवाइस प्रोडक्ट तथा सर्विस का इस्तेमाल जारी रखने पर ये समझा जाएगा कि आप अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी सहमत है।

    TRANSSION के जिन प्रोडक्ट तथा सर्विस के बारे में यहाँ पर बताया गया है वो आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट तथा सर्विस के प्रकार, आपके सिस्टम के वर्जन या स्थानीय कानून और नियम के अनुसार भिन्न हो सकता है।

    X.जॉइंट कंट्रोलर

    Shanghai Transsion Co., Ltd. तथा CHONGQING TRANSSION COMMUNICATION TECHNOLOGY LIMITED हमारे जॉइंट कंट्रोलर है हम एक साथ आपकी व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल करने के लिये जिम्मेदार है। SHENZHEN TRANSSION HOLDINGS CO., LTD., Shanghai Transsion Co., Ltd. और CHONGQING TRANSSION COMMUNICATION TECHNOLOGY LIMITED लागू नियम के आधार पर सभी जिम्मेदारी लेने के लिये बाध्य है। आप जॉइंट कंट्रोलरशिप के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हमसे सेक्शन XI में दिये गए माध्यम "हमसे संपर्क कैसे करे" से सम्पर्क कर सकते हैं।

    XI.हमसे सम्पर्क कैसे करे

    अगर आपके पास हमारे प्राइवेसी पॉलिसी से संबंधित या व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा से संबंधित कोई सुझाव, सवाल या समस्या हो तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं;

    ईमेल: privacy@transsion.com (ध्यान दें: इस मेल बॉक्स का इस्तेमाल सिर्फ प्राइवेसी पॉलिसी या हमारी सुरक्षा या व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा से संबंधित संदेश प्राप्त करने के लिये किया जाता है) 

    हम आपकी प्राइवेसी या व्यक्तिगत जानकारी की रिक्वेट को जल्द से जल्द निस्तारित करने का प्रयास करते हैं, तथा आपकी आइडेंटिटी को वेरिफाई करने के बाद 15-30 दिन के अन्तराल में जवाब दे देते हैं। यदि आपके रिक्वेस्ट में कोई गम्भीर समस्या है तो हम और अधिक जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

    यदि आप हमारी प्रतिक्रिया से संतुष्ट नही है, खसतौर पर जब आपको ये लगता है कि आपके अधिकारों का हमारे द्वारा हनन किया गया है तब आप अपने न्यायिक क्षेत्र के डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी के पास भी जा सकते हैं। यदि आप हमसे सलाह लेंगे तो हम आपको आपकी स्थिति के अनुसार शिकायत के निराकरण के प्रभावी चैनल के बारे में भी बताएंगे।

    हमारी प्राइवेसी पॉलिसी को पढ़ने के लिए अपना समय देने के लिये धन्यवाद!